¡Sorpréndeme!

 रूसी सैन्य कमांड में हुए बड़े बदलाव | Russia-Ukraine | Russia-Ukraine Conflict

2022-05-21 103 Dailymotion

#RussiaUkranieWar #RussiaUkraineConflict #RussiaUkraineWar

रूस-यूक्रेन युद्ध के 86वें दिन रूसी बलों के हमले में पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र में लिसिचांस्क और सेवेरोदोनेस्क शहरों पर हमले में 12 की मौत हुई और 60 से ज्यादा घर तबाह हो गए। इस बीच, रूस जहां इस सप्ताह दक्षिण-पूर्व यूक्रेन के अपने कब्जे वाले क्षेत्रों में बड़े बदलाव करता दिखा, वहीं रूसी संसद भवन (क्रेमलिन) ने उन वरिष्ठ कमांडरों कार्रवाई की जिन्हें यूक्रेन पर कब्जे में नाकाम रहने के लिए जिम्मेदार माना गया था।